[ad_1]
आगरा. क्या आपके बच्चे का पढ़ाई या खेल में आसानी से ध्यान भंग हो जाता है. रात को सोता नहीं है. लंबे समय तक वह एक जगह टिक कर नहीं बैठता है. बैठे होने पर भी बदन या हाथ और पैर को हिलाना या फिर आपकी पूरी बात को सुने बिना उत्तर देता है तो आप अलर्ट हो जाएं. उस पर लाड़ प्यार दिखाने के बजाए जल्द से जल्द मनोचिकित्सक को दिखाएं. हो सकता है बच्चा अटेंशन डेफिशिएंट हाइपरएक्टिविटी डिस्आर्डर (एडीएचडी) से पीडि़त हो. ये बच्चों में पाई जाने वाली एक मानसिक बीमारी है. एक्सपर्ट का मानना है कि अगर समय पर इसका इलाज नहीं होता है तो बड़े होने पर बच्चों में मानसिक टेंशन बढ़ जाती हैं और वे क्रिमिनल बन सकते हैं.
[ad_2]
Source link