[ad_1]
राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव को खुली चुनौती दे डाली। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर अखिलेश वाराणसी सीट जीतकर दिखा दें तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। दरअसल अखिलेश ने यूपी में सपा के 80 सीटें जीतने का बात कही थी।
वाराणसी ही जीतकर दिखा दीजिए
सीतापुर में रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि सपा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। इस पर मैनपुरी जिले के गांव गोपालपुर निवासी राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया है। सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीट पर जीत के दावे तो छोड़ ही दीजिए। आप केवल एक लोकसभा सीट वाराणसी ही जीतकर दिखा दीजिए।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी पहुंची सासंद डिंपल यादव: बोलीं- शासन-प्रशासन की मिलीभगत से की गई अतीक अहमद और संजीव जीवा की हत्या
राजनीति से ले लूंगा संन्यास
लिखा कि ऐसा कर दिया तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दूंगा। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आपके (अखिलेश यादव) द्वारा पाले पोसे गए माफिया को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठिकाने लगा दिया है। चुनाव के बाद आपकी पार्टी भी ठिकाने लग जाएगी। सांसद के ट्वीट के बाद मैनपुरी की राजनीति गरमा गई है।
यह भी पढ़ेंः- बेवफाई न हुई बर्दाश्त: प्रेमी ने प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत, लाश को इस तरह लगाया ठिकाने, पुलिस भी रह गई हैरान
जिनका अस्तित्व नहीं, वे दे रहे चुनौती: सांसद
रविवार को मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव से जब इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो वह पहले तो बचती नजर आईं। वहीं बाद में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिनका अपना कोई अस्तित्व ही नहीं है वे लोकसभा सीट की हार जीत की चुनौती दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link