[ad_1]
women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में एक युवती का रिश्ता शादी कराने वाली वेबसाइट के माध्यम से बिहार के युवक के साथ तय हुआ। युवक ने खुद को अकेला बताया। रोके की रस्म होने के बाद उसका भेद खुल जाने पर युवती ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती का आरोप है कि अब युवक उसे परेशान कर रहा है। जान से मारने की धमकी देने पर केस दर्ज किया गया है।
मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात
सिकंदरा क्षेत्र की युवती ने बताया कि एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए पंजीकरण कराया था। बिहार के पटना निवासी अमर्त्य श्रीवास्तव की प्रोफाइल देखी। बातचीत होने लगी। अमर्त्य ने बताया कि कोविड से माता, पिता और भाई-बहन की मौत हो गई थी। वह अकेला है। रिश्तेदारों के साथ रहता है। उसने एक दिन कॉल करके कहा कि मामी की तबीयत खराब है। कभी भी मौत हो सकती है। इसलिए जल्द से जल्द रोका करा लिया जाए।
ये भी पढ़ें – ठगों का जाल: सस्ते के चक्कर में ढाबा संचालक हुआ ठगी का शिकार, बेहद सस्ते समाने के दे दिए 30 हजार रुपये
हो गया था रोका
इस पर छह मई 2022 को रोका की रस्म कराई गई। अमर्त्य अकेला ही आया। कोई रिश्तेदार भी साथ नहीं था। बाद में पता चला कि अमर्त्य ने झूठ बोला था। उसके परिवार में सभी लोग हैं। शादी से इन्कार कर देने पर वह धमकी दे रहा है। मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजता है। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – UP: प्रेमिका के महंगे शौक पूरा करने के लिए छात्र ने अपनाई जरायम की दुनिया…कारनामे सुन पुलिस भी रह गई सन्न
[ad_2]
Source link