[ad_1]
तबादला
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले के तहत जिले में आने वाले 159 शिक्षकों को नई तैनाती पर अपने मनचाहे स्कूल नहीं मिल सकेंगे। तैनाती की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी। ऐसे में कई शिक्षकों को घर से नजदीक तबादले की आस थी, वो टूट जाएगी। फिलहाल शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित शिक्षकों को अस्थायी तौर पर स्कूल का आवंटन कर पढ़ाने के लिए भेजने की तैयारी में है। अब निदेशालय का पत्र आने पर विभाग स्थायी रूप से स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में जुट गया है।
जिले में संचालित 1827 परिषदीय स्कूलों में कई स्कूल एकल और दो शिक्षकों के भरोसे ही संचालित हैं। कई वर्षों के इंतजार के बाद अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी हुई है। इसके तहत जिले से 60 शिक्षकों के तबादले हुए, जबकि 159 शिक्षक गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। उन्हें अभी तक स्कूल आवंटित नहीं किए गए हैं। नए जनपद में तैनाती पाने वाले इन शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनपसंद स्कूल नहीं मिलेगा। जिन स्कूलों में शिक्षकों की आवश्यकता है, उनकी सूची शासन से जारी होगी और ऑनलाइन काउंसलिंग में ही शिक्षकों को स्कूल का चयन करना होगा।
यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले
[ad_2]
Source link