[ad_1]
12वीं पास कातिल और मृतका अंजलि का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा के ककरैठा में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि की हत्या के आरोपी प्रखर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की कहानी भी बेहद हैरान कर देने वाली है। उसके पिता की 10 साल पहले रंजिश में हत्या कर दी गई थी। उसके बाद मां के साथ वो आगरा में रह रहा था। बेटे ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया, ये खबर जब मां को लगी तो वो बिलख उठी। उसने कहा कि बेटे का हर शौक पूरा किया। न जाने वो कैसे हैवान बन गया।
आरोपी की मां को बुलाया गया था थाने
पुलिस ने प्रखर की मां को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। उन्होंने बताया कि गांव में ससुर और फिर 2013 में पति की रंजिश में हत्या कर दी गई। दो बेटों की सलामती के लिए आगरा में प्राइवेट नौकरी कर बच्चों का पालन पोषण किया। बड़े बेटे प्रखर को अच्छी शिक्षा दी। उसका हर शौक पूरा किया। सोचा था सारे सपने पूरे कर देगा। बड़ा आदमी बनेगा। मगर, वो तो अय्याशी में सब कुछ लुटा रहा था।
ये भी पढ़ें – कैसे रची गई अंजलि की हत्या की साजिश: 12वीं पास के जाल में फंसी बेटी भी बनी एक कड़ी; जानें पूरा घटनाक्रम
[ad_2]
Source link